Search

बोकारो: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, तंगी के कारण तनाव में था शख्स

Bokaro: जिले के बनगड़िया ओपी क्षेत्र के पर्वतपुर में एक शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक खराब आर्थिक स्थिति के कारण परेशान था. 32 वर्षीय विश्वनाथ बाउरी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय युवक अपने घर पर अकेले ही था. सूचना मिलने पर बनगड़िया ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-read-10-news-who-will-win-the-nandigram-war-stalin-accused-modi-sachin-tendulkar-in-hospital-terrorist-in-pulwama-media-suppressed-for-writing-news-against-modi-even-after/44664/">दोपहर

न्यूज डायरी, पढ़ें 10 खबरें – कौन जीतेगा नंदीग्राम संग्राम! स्टालिन का मोदी पर आरोप ? सचिन तेंदुलकर अस्पताल में! पुलवामा में आतंकी ढ़ेर, मोदी के खिलाफ खबर लिखने पर मीडिया का दमन ! चाईबासा सिविल सर्जन को वैक्सीन लेने के बाद भी हुआ कोराना और भी कई खबरें….

तंगी के कारण तनाव में था शख्स

ओपी प्रभारी ने बताया कि, आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण युवक तनाव में रहता था. हालांकि मृतक विश्वनाथ बाउरी के छह बच्चे भी है, जो पत्नी समेत ननिहाल गए हुए थे. इधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जाता है कि, मृतक लम्बे समय से मानसिक रुप से परेशान था. बताया जा रहा है कि, मृतक कर्ज के बोझ से दबे होने और परिवार का भरण पोषण सहजता से नहीं करा पा रहा था. लिहाजा शख्स ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. इसे भी पढ़ें- सुबह">https://english.lagatar.in/read-12-news-stories-in-the-morning-news-diary-how-many-cases-of-corona-have-increased-why-trust-madhupur-by-election-from-god-hindu-muslin-how-will-weather-allegations-of-marandi-unemployed-bot/44578/">सुबह

की न्यूज डायरी में पढ़ें 12 खबरें- कोरोना के कितने मामले बढ़े, ऊपरवाले से भरोसे क्यों मधुपुर उपचुनाव, कैसा रहेगा मौसम, मरांडी का आरोप, बेरोजगार परेशान और भी बहुत कुछ…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp