Search

बोकारो :  शिक्षिका को चकमा देकर बदमाशों ने सोने के कंगन उड़ाये

Bokaro :  प्रभात कॉलोनी निवासी शिक्षिका सुनीता झा को चकमा देकर बाइक सवार दो बदमाश सोने का कंगन लेकर फरार हो गए. शिक्षिका सेक्टर दो स्कूल में ड्यूटी के लिए शुक्रवार सुबह घर से निकल कर सुनैना मार्बल के पास ऑटो की तलाश में खड़ी थी. इसी क्रम में बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे, रुककर कहा जमाना खराब है. सोने के गहने पहन कर घूम रही हैं, उसे खोल कर अपने बैग में रख लें. महिला बदमाशों के झांसे में आ गयी. इसे भी पढ़ें-रेलवे">https://lagatar.in/ramgarh-railway-gm-inspected-ramgarh-station-gave-instructions/">रेलवे

GM ने रामगढ़ स्टेशन का किया निरीक्षण, सुविधाएं बढ़ाने के दिये निर्देश उन्होंने तत्काल हाथ से सोने का कंगन खोला, इतने में दोनों बदमाश एक कागज उनकी ओर बढ़ाएं. जिसमें कंगन लपेटकर वापस शिक्षिका को दे दिया. शिक्षिका कंगन बैग में रखकर स्कूल चली गयी. शाम को स्कूल से छुट्टी के बाद जब वापस घर पहुंची. बैग खोलकर कंगन देखा, तो पता चला कि उनके साथ हाथ की सफाई की गयी है. दोनों बदमाश सोने के कंगन लेकर फरार हो गए. फिर शिक्षिका ने शुक्रवार शाम थाने पहुंचकर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp