Search

बोकारो : बच्चे जितने अनुशासन में होंगे उतना ही आगे बढ़ेंगे - विरंची

कार्यक्रम में 6 लोगों को किया गया सम्मानित
Bokaro : चास के एनएससी सेंटर ने अपना 30 वां वर्षगांठ 23 अगस्त को मनाया. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक विरांची नारायण ने कहा कि बच्चे जितने डिसिप्लिन में होंगे, उतना ही जीवन में आगे जाएंगे. कार्यक्रम में 6 लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ यू मोहंती, अल्टरनेट चिकित्सा व कराटे प्रशिक्षक डॉ खेदु, डॉ ज्योतिर्मय डे राना, झारखंडरत्न गोपाल मुरारका, आशालता के वीएस जायसवाल और पीएम लाल शामिल है. मौके पर डॉ आदित्यनाथ पाठक, मीनाक्षी झा, के सिन्हा, संजू सिन्हा, आरती सिन्हा, एसपी वर्मा, एनएससी डायरेक्टर नूतन देवी, हेमंत, कृति, राकेश, पिंकी, मोनी, आरती, द्वारिका, आशुतोष, राजेश, साकेत आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=738105&action=edit">यह

भी पढ़ें: बोकारो : गौरीग्राम के पास दामोदर नदी में मिला धनबाद के किशोर का शव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp