Search

बोकारो : मशीन खराब होने का बहाना बनाकर दुष्कर्म पीड़िता की जांच नहीं की

LAGATAR NEWS

Ranchi/Bokaro : बोकारो सदर अस्पताल ने अल्ट्रा साउंड मशीन (USG machine) खराब होने के बहाने दुष्कर्म पीड़िता की जांच नहीं की. बोकारो जिले के पिंड्राजोर थाना ने पीड़िता की जांच के लिए सदर अस्पताल को पत्र लिखा था. लेकिन सदर अस्पताल ने जांच के बदले यह लिख दिया कि USG मशीन काम नहीं कर रहा है. अस्पताल के इस रवैये से दुष्कर्म के इस मामले की जांच प्रभावित हुई है.

 

Uploaded Image

 

जानकारी के मुताबिक पिंड्राजोर थाना ने 2 नवंबर 2025 को दुष्कर्म के एक मामले में पीड़िता की जांच के लिए सदर अस्पताल को पत्र लिखा. कांड के जांच अधिकारी द्वारा सदर अस्पताल को लिखे गये पत्र में तीन बिंदुओं पर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. जांच अधिकारी ने यह जानना चाहा था कि पीड़िता गर्भवती है या नहीं. अगर गर्भवती है तो उसकी अवधि क्या है. इसके अलावा और कोई महत्वपूर्ण बिंदु हो तो उसकी भी जानकारी दे.

 

Uploaded Image

 

जांच अधिकारी द्वारा लिखे गये पत्र के आलोक में सदर अस्पताल में पीड़िता का रजिस्ट्रेशन हुआ. इसमें मामले के पुलिस से संबंधित होने का उल्लेख किया गया. पुलिस द्वारा मांगी गयी सूचनाओं के आलोक में संबंधित डॉक्टर ने पीड़िता का अल्ट्रा सोनोग्राफी (USG) कराने का फैसला किया. इसके बाद पीड़िता को संबंधित स्थान पर भेज दिया गया. लेकिन गाईनी विभाग स्थित USG सेंटर ने मशीन खराब होने का बात पर्ची पर लिख दी. इससे पुलिस के अनुरोध पत्र के आलोक में पीड़िता की जांच नहीं हुई.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp