दवाईयों के दाम मांगने पर बहस करते हुए गोली चला दी
नर्सिंग होम के स्टाफ सपन कुमार ने कहा कि आरोपी के पिता बीमार है. सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा गया था. आरोपी अपने पिता को लेकर दोपहर तीन बजे नर्सिंग होम आया तथा अल्ट्रासाउंड करवाने के बारे में बातचीत की. उसने मेडिसिन काउंटर से कुछ दवाईयां भी ली. दवाईयों के दाम मांगने पर बहस करने लगा तथा जल्दी अल्ट्रासाउंड करने की जिद करने लगा. काउंटर पर उसे कहा गया कि अल्ट्रासाउंड 16 दिसंबर को होगा. इस बात पर वह बहस करने लगा और पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद वह फरार हो गया. सिटी पुलिस के अनुसार आरोपी युवक आपराधिक छवि का है. वह इससे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. यह भी पढ़ें : जिले">https://lagatar.in/inauguration-of-12-paddy-packs-in-the-district-procurement-of-paddy-started/">जिलेमें 12 धान पैक्सों का उद्घाटन, धान की खरीदारी शुरू [wpse_comments_template]
Leave a Comment