Bokaro : 21 दिसंबर की रात बोकारो के सेक्टर-5 स्थित सुधा मिल्क बूथ में चोरी का प्रयास विफल हो गया. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने फ्रंट गेट तोड़कर शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन इसे तोड़ने में विफल रहा. बोकारो से चिरा चास जाने वाली मुख्य सड़क पर आशालता दिव्यांग स्कूल गेट पर यह काउंटर स्थित है. यहां रात में हर दिन पेट्रोलिंग होती है. यहां पूर्व में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. प्रबंधक ने हिफाजत के लिए नई शटर लगाई है. यह भी पढ़ें : Bokaro">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=174660&action=edit">Bokaro
: किसान की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या
बोकारो : सुधा मिल्क बूथ में चोरी का प्रयास विफल

Leave a Comment