Bokaro : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नावाडीह व काशीडीह टोला में सोमवार देर रात चोरों ने एक साथ चार घरों व राशन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं गांव के दो अन्य घरों में चोरी का प्रयास भी किया. काशीडीह के बलराम बाउरी ने बताया कि जब घर के लोग सुबह छह बजे जगे तो देखा कि नीचे का कमरा व उसमें रखा आलमारी खुला है. जांच करने पर एक जोड़ी सोने की बाली, दो जोड़ी पायल, दो पीस सोने की नथुनी, दो चांदी का चेन, चांदी का कमर बंद, पांच जोड़ी चांदी का बाला व दो हजार रुपये नगद गायब है. वहीं के हेमंत शर्मा के राशन दुकान का ताला तोड़कर चोर गल्ला ही ले गये, जिसमें नगद करीब 15 हजार रुपये थे. इसके अलावा वार्ड सदस्य परमानंद रजवार के घर से छह चांदी का सिक्का, एक रुपये की एक गड्डी व एक हाथ घड़ी चोरी कर ली गई. नावाडीह के अलकु रजवार के घर से गहना व बर्तन सहित नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. ठाकुर दास गोराईं के घर में भी चोरी की गई. मगर चोर सामान नहीं ले जा सकें, पास के खेत में सामान फेंका मिला. वहीं नावाडीह के भागीरथ रजवार व शंकर रजवार के घर भी ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया गया. मामले में थाना प्रभारी ने स्थानीय चोरों पर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है. शिकायत के आधार पर मंगलवार को संयुक्त प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : अच्छी">https://lagatar.in/good-news-100-posts-will-be-reinstated-in-5-medical-colleges-of-jharkhand-interview-on-16/">अच्छी
खबर : झारखंड के 5 मेडिकल कॉलेजों में 100 पदों पर होगी बहाली,16 को इंटरव्यू [wpse_comments_template]
बोकारो : एक ही रात 4 घर और दुकान में चोरी

Leave a Comment