BOKARO : चास थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ स्थित बाजार समिति के समीप 6 जनवरी की रात चोरों ने रंजीत बैटरी दुकान में शटर में लगे ताले तोड़ लगभग 60 पीस बैटरी की चोरी कर ली. 7 जनवरी की सुबह दुकान मालिक भीखन महतो के बेटे को पड़ोसी दुकानदार शंभूनाथ ने मामले की जानकारी फोन कर दी. दुकानदार भीखन महतो ने बताया कि चोरों ने दुकान के शटर में लगे ताले तोड़कर प्रवेश किया और बैटरी की चोरी की. मामले की सूचना चास पुलिस थाने को दी गई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=216657&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो : डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट में उत्पादन बंद [wpse_comments_template]
बोकारो : बैटरी दुकान में चोरी

Leave a Comment