Search

बोकारो : रेलवे के अंडर पास से गुज़रने में लगता है डर, 24 घंटे जलजमाव से लोग परेशान

Bokaro : बोकारो के सेक्टर-9 होकर बोकारो और चंद्रपुरा जाने वाली सड़क में स्टील सिटी रेलवे स्टेशन के सामने बने रेलवे क्रॉसिंग के जाम से तो निजात मिल गई. लेकिन जलजमाव से नहीं. रेलवे की ओर से 3 करोड़ का अंडर पास बनाया गया. ताकि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर भी अंडर पास के ज़रिये यातायात बहाल रह सके. लेकिन अंडर में हमेशा पानी जमा रहने से एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है. बाइक, साइकिल या पैदल गुजरना भी यहां दुष्वार हो गया है. [caption id="attachment_519535" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/UNDERPASS-PANI-300x168.jpg"

alt="" width="300" height="168" /> जलजमाव के बीच अंडरपास से गुजरता बाइकसवार[/caption]

               स्थायी समस्या बना जलजमाव

अंडर पास काफी नीचे होने की वजह से लगातार पानी रिसाव होता है जो अंडर पास में जमा हो जाता है. पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले से पानी की निकासी नहीं हो रही है. रेलवे के अधिकारी समय रहते नाले की सफाई नहीं करवा रहे है. जिस वजह से समस्या बढ़ती ही जा रही है. बोकारो से चंद्रपुरा के बीच बने इस सड़क से हर दिन हजारों लोग गुजरते है. अंडर पास में आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ता बना हुआ है. लेकिन बोकारो से जाने वाली सड़क पर ही जल जमाव होता है. [caption id="attachment_519537" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/FIROZ-ANSARI-300x203.jpg"

alt="" width="300" height="203" /> फिरोज़ अंसारी, राहगीर[/caption] [caption id="attachment_519539" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/SHOEB-AKHTAR-300x183.jpg"

alt="" width="300" height="183" /> शोएब अख्तर, राहगीर[/caption]

                      परेशान हैं राहगीर

राहगीर फिरोज अंसारी ने कहा कि यह रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की नाकामी है. जिस तरह से जलजमाव रहता है या अंडरपास भी कभी क्षतिग्रस्त हो जाएगा और राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान होगा. राहगीर संजय यादव ने कहा कि यहां आने जाने में उन्हें दुर्घटनाओं का डर बना रहता है. लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं. राहगीर शोएब अख्तर ने कहा कि सालों भर जलजमाव होता है. पुल के अंदर गड्ढ़ा हो गया है. जलजमाव के कारण लोगो को गड्ढ़े को पता नहीं चलता और वे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.

         बोलने से परहेज करते है रेलवे अधिकारी

रेलवे के एइयेन, डीएन, स्टेशन प्रबंधक, पीडब्लूआई समेत कई अधिकारी इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं है. मीडिया के सवालों से भागते नजर आते हैं. यह">https://lagatar.in/bokaro-big-mistake-dgps-helicopter-landed-on-cms-helipad/">यह

भी पढ़ें : बोकारो : बड़ी चूक : सीएम के हैलीपेड पर उतरा डीजीपी का हेलीकॉप्टर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp