Bokaro : गोप महासंघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष साधु शरण गोप ने बिहार के छपरा में शनिवार को मतदान के दौरान हुई हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर पूरी घटना की बिंदुवार जांच कराने की मांग की. कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी व क्षेत्र से पार्टी की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर हमला सिर्फ अपराधिक नहीं है, बल्कि सामाजिक अपराध भी है. हमलावरों ने घटना के समय जिन शब्दों का प्रयोग किया है, उससे मानव समाज को ठेस पहुंची है. यह सभ्य समाज के माथे पर कलंक है. उन्होंने पूरे मामले की अपराधिक के साथ-साथ सामाजिक दृष्टिकोण से भी जांच कराने का आग्रह किया है. कहा कि ऐसे राजनीतिक दलों पर भी नकेल कसने की जरूरत है, ताकि उनके कार्यकर्ता भविष्य में ऐसी हरकतों से परहेज करें.