शहीदों के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प
Bokaro Tharmal : नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट के गोनियाटो में आजसू पार्टी की ओर से हूल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय मुख्यालय सचिव टिकैत कुमार महतो शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार मरांडी व जितेंद्र महतो ने किया. इस अवसर पर श्री महतो ने कहा कि झारखंड के वीर पुत्र सिद्धो- कान्हू, चाँद- भैरव, फूलों -झानो की शहादत बेकार साबित नहीं होने देंगे। जिस जल, जंगल और जमीन तथा अपनी हक़ और अधिकार की लड़ाई लड़ी वह बेकार नहीं जाएगा. मौके पर दामोदर महतो, राजेश तुरी, गोपाल मरांडी, कपिल तुरी, संतोष महतो, चुरामन महतो, प्रदीप रविदास, रूपेश रविदास, राजू महतो, सुनील मरांडी, दिनेश नायक, मुकेश नायक, उदय महतो, दुलारचंद महतो, रामचंद्र महतो, जितेंद्र मुर्मू, रतिराम टुडू, मुकेश महतो, रूपेश कुमार रविदास, आनंतल मुर्मू, मनीष कुमार, कृष्णा कुमार, पवन कुमार, विकी कुमार आदि लोग शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=684536&action=edit">यहभी पढ़ें: तेनुघाट : कैंप में तीन लाख रुपये के बिजली बिल की हुई वसूली [wpse_comments_template]
Leave a Comment