Search

बोकारो थर्मल : सीआईएसएफ ने केंद्रीय विद्यालय में लगाए 350 पौधे

इंस्पेक्टर ने सभी से की वर्षा के मौसम में पौधा लगाने की अपील
Bokaro Thermel : डीवीसी बोकारो थर्मल केंद्रीय विद्यालय परिसर में शिक्षकों एवं छात्रों के साथ सीआईएसएफ ने पौधारोपण किया. इस मौके पर परिसर में 350 पौधे लगाए गए. बच्चों का संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार प्रसून ने कहा कि वृक्ष मानव की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ प्राणवायु ऑक्सीजन भी प्रदान करता है. इसलिए पौधा लगाना जरूरी है. उन्होंने वर्षा के मौसम में सभी से पौधारोपण की अपील की. इस अवसर पर शिक्षक दिनेश कुमार, सीआईएसएफ के उप निरीक्षक विक्रम सिंह के अलावा सीबी सिंह, केके सिंह, एसके चौधरी, एके सिंह, मंजू पोकन, एसके चौरसिया, चंद्रेश, रवींद्र कुमार, लघुतम, एके मिश्रा, सतन कुमार, मणिकंदन, धनेश्वर, रविकुमार, एलबी पांडेय, प्रतीक चौधरी, वीवी राव, एसके गुप्ता, रामावतार, इंद्रजीत, भूपेंद्र सिंह, अतुल बी, एस कपिल सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-arrest-the-killers-of-subhash-munda-without-delay-ramchandra-thakur/">बेरमो

: सुभाष मुंडा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करें -रामचंद्र ठाकुर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp