Bokaro: बोकारो थर्मल में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत दिवस पर 21 मई को श्रद्धांजलि सभा किया गया. आज ही के दिन 1991 को चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी की तामिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में बम विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी. इनकी पुण्यतिथि को देश हर साल आतंक विरोधी दिवस के रूप में मनाता है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता जोगेंद्र गिरि उर्फ बाबूलाल गिरि सहित अन्य कांग्रेसियों ने दलित गरीब बच्चों के बीच फलों का वितरण किया.वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज व्यवस्था के जनक थे. उनके कृतित्व व व्यक्तित्व कभी भुलाया नहीं जा सकता. युवाओं की उनकी प्रेरणा से सीख लेने की जरूरत है यहीं उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर उप प्रमुख बिनोद कुमार साहू, खिरोधर महतो, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, रामजी साव, दीपक रजवार, बासुदेव ठाकुर, आर मंडल आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:बोकारो थर्मल : सखुआ के बीज और फल से किसान कर रहे आमदनी