Search

बोकारो थर्मल : भाकपा ने शहीद-ए-आज़म का शहीद दिवस मनाया

Bokaro Thermal : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने शहीद भगत सिंह का 92वां शहादत दिवस मनाया. भगत सिंह  पार्क में बनी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बेरमो अंचल सचिव ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे लाखों शहीदों ने अपनी कुर्बानी देकर इस देश जो आजाद कराया. गोरे  अंग्रेज तो चले गये, पर आज भी पूंजीपति और प्राइवेट मालिकों का नेक्सस देश के किसानों, मजदूरों सहित आम जनता को लूट रहा है. रोजगार के साधन घटते जा रहे है और महंगाई बेतहाशा बढ़ती जा रही है. शहीद भगत सिंह ने शोषण, भुखमरी, बेरोजगारी रहित समाज का सपना देखा था, जो आज कहीं नजर नहीं आ रहा है. जिला कार्यकारिणी सदस्य मो शाहजहां ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा है. सरकारी कम्पनियों को बेचा जा रहा है. जिसके ख़िलाफ़ हमें आवाज उठानी चाहिए. इस अवसर पर जानकी महतो, मो.मनिरुदीन, नवीन कुमार पाठक, पप्पू शर्मा, ताराचंद राम, मो.इश्तियाक, रंजीत राम, सैफ अली, सुरेन्द्र प्रसाद, राम नाथ गोप, राजेश कुमार गोप, ननदी यादव, रंजीत मलाह, रमेश खत्री, बजरंगी रजक, बबनी यादव, केदार प्रजापति, दिलीप राम, नितीश कुमार, राजीव चन्द्रवंशी सहित कई लोग उपास्थित थे. यह">https://lagatar.in/kasmar-dj-and-pre-recorded-sound-will-be-banned-in-the-akhadas/">यह

भी पढ़ें : कसमार : अखाड़ों में डीजे और प्री रिकॉर्डेड साउंड पर रहेगी पाबंदी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp