राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया
कार्यक्रम में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. लायंस क्लब की ओर कार्मल स्कूल की शिक्षिका शोमा बसु एवं केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिमन्यु सिंह ने कहा कि शिक्षक के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन दिन शिक्षकों के नाम मनाए जाने की शुरुआत की और इस परंपरा को आज भी जीवंत रखा गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सामने सभी बच्चे एक समान होते हैं. न कोई बड़ा होता है न कोई छोटा होता है. इसे भी पढ़ें- सोमवार">https://lagatar.in/ajsu-workers-of-eight-districts-will-reach-ranchi-from-monday-will-send-memorandum-in-the-name-of-cm/">सोमवारसे आठ जिलों के आजसू कार्यकर्ता पहुंचेंगे रांची, सीएम के नाम भेजेंगे मेमोरेंडम उन्होंने राधाकृष्णन की जीवनी पर भी प्रकाश डाला. सम्मानित किए गए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस अवसर के बाद शिक्षा के प्रति आपकी जवाबदेही बढ़ गई है. दरअसल किसी को यूं ही सम्मान नहीं मिलता है, लेकिन जब सम्मान मिलता है तो समाज में उसकी पहचान बढ़ती है. इस सम्मान को कायम रखने के लिए शिक्षा के प्रति संकल्पित रहना पड़ता है. सम्मान समारोह को लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश ठक्कर ने भी संबोधित किया. मौके पर योगेंद्र गिरी, एनपी सिंह, जितेंद्र सिंह और एसबी सिंह सहित अन्य लाइंस के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- कीनन">https://lagatar.in/vaccine-to-be-received-in-walk-in-mode-from-3-pm-to-10-pm-tomorrow-at-keenan-stadium/">कीनन
स्टेडियम में कल से दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक वॉक इन मोड में मिलेगा टीका [wpse_comments_template]
Leave a Comment