Search

बोकारो थर्मल पुलिस और सीसीएल सुरक्षाकर्मियों ने 14 टन चोरी का कोयला बरामद किया

Bermo :   बोकारो थर्मल थाना पुलिस और सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने जारंगडीह रेलवे साइडिंग में छापेमारी कर 14 टन चोरी का कोयला बरामद किया है. उक्त छापेमारी जारंगडीह रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म संख्या एक व दो के समीप की गयी. पुलिस और सुरक्षा कर्मी ने अवैध कोयला के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. कोयला झाडी तथा नाला के समीप छुपाकर रखा गया था. लगभग 14 टन स्टीम कोयला को जब्त किया गया. जब्त कोयले को डंपर के सहारे उठाकर सीसीएल को सुपुर्द किया गया. उक्त छापेमारी का नेतृत्व बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह तथा कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुरुप्रसाद मंडल कर रहे थे. इसे भी पढ़ें-ईडी">https://lagatar.in/congress-misused-party-workers-to-put-pressure-on-ed-cp-singh/">ईडी

पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ने किया पार्टी कार्यकर्ताओं का दुरुपयोग : सीपी सिंह बताया गया कि  कोयला चोर भागने में सफल रहे. पुलिस  चोरों  का पता लगाने में जुट गयी है. इस संदर्भ में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोयला चोरों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कोयला चोरी कर झाड़ी में छुपा कर रखने की सूचना मिली, जिसके आधार पर सीसीएल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर 14 टन कोयला जब्त किया गया. जब्त कोयला सीसीएल को सौप दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोयला चोरों को चिह्नित किया जा रहा है. उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा. छापेमारी में बोकारो थर्मल के एएसआई जिड्डन गुड़िया, जारंगडीह सुरक्षा पदाधिकारी मनोज सुंडी सहित पुलिस बल तथा होमगार्ड के जवान शामिल थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp