Search

बोकारो : ताला तोड़कर दिवाली की रात चोरों ने दुकान से उड़ाये हजारों के सामान

Bokaro : जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का घटना को अंजाम दिया. यह घटना सोमवार की देर रात हुई है. दुकानदार ने बताया कि दिवाली की रात करीब 10 बजे वो लक्ष्मी पूजा कर दुकान बंद कर घर गया. मंगलवार को  स्थानीय लोगों ने चोरों होने की सूचना दी  सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचा. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-body-of-a-person-found-on-railway-track-police-engaged-in-investigation/">पलामू

: रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

 90 हजार की सामान की चोरी होने की आशंका 

दुकानदार ने देखा कि दुकान के बाहर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए है और दुकान का ताला भी टूटा हुआ है. जब दुकानदार दुकान के अंदर पहुंचा तो अंदर का नजारा भी कुछ अलग ही था. दुकान की कीमती चीजें गायब थी. दुकानदार के मुताबिक 80 से ₹90000 के सामानों की चोरी हुई है. इसे भी पढ़ें - घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-sohrai-festival-begins-with-cow-worship-in-rural-areas-owners-of-best-performing-bulls-will-be-rewarded-on-wednesday/">घाटशिला:

गोट पूजा के साथ सोहराय पर्व शुरू, बुधवार को पुरस्कृत होंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैलों के मालिक

 चोरों ने दुकान के पीछे से घुसने की कोशिश की 

दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. जांच में पता चला है कि चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध मार कर अंदर घुसने की कोशिश की है. वही जांच करने आये पुलिस पदाधिकारी सिकेश यादव ने बताया कि दुकान मे चोरी हुई है. मामला दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. इसे भी पढ़ें - चांडिल">https://lagatar.in/chandil-district-players-performed-better-won-13-medals-in-state-level-competition/">चांडिल

: जिले के खिलाड़ियाें ने किया बेहतर प्रदर्शन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किए 13 मेडल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp