Bokaro : जिले के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डीपीएस के पास चोरों ने सड़क किनारे खड़े बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपया उड़ा लिये. पीड़ित वाहन मालिक सियालजोरी चंद्रा निवासी आनंद मोहन महथा के आवेदन पर पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वाहन मालिक कोट एरिया एसबीआई ब्रांच से एक लाख रुपए निकालकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखने के बाद अपने मित्र प्रसुन्न के साथ घर की ओर चले गये. इसी क्रम में जब वे तियारा साबरा के बीच डीपीएस के पास पहुंचे, तो मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ा कर शौच के लिए गए. शौच करने के उपरांत कुछ देर बाद जब वापस मोटरसाइकिल के पास लौटे, तो मोटरसाइकिल का डिक्की खुला हुआ था. डिक्की तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये, पासबुक, आधार कार्ड और कई जरूरी कागजात गायब थे. काफी खोजबीन और पूछताछ करने के बाद ही उन्होंने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/bermo-gajrajs-terror-in-the-village-situated-on-the-foothills-of-jhumra-mountain/">धनबाद
: 6 डॉक्टरों का तबादला होने से पशुओं का टीकाकरण एक हफ्ते टला [wpse_comments_template]
बोकारो : बाइक की डिक्की तोड़ चोरों ने 1 लाख उड़ाये, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment