Bokaro: बीती रात चोरों ने सिटी के सेक्टर 2 के एक विद्यालय में घटना को अंजाम दिया. चोर पूरी तैयारी के साथ आये थे. वे सेक्टर 2 स्थित लकड़ाखंडा विद्यालय में ग्रिल काटने लगे थे. तभी पुलिस ने पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से टाटा 207 गाड़ी, 3 आक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, 31 हजार रुपये नगद, कई पाइप एवं काटे गए ग्रिलों को बरामद किया. बता दें की ये चोरगिरोह बंद पड़े आवासों एवं स्कूलों को टारगेट करते रहे है. इसे भी देखें- डीएसपी नगर ज्ञानरंजन ने बताया कि पुलिस को देर रात खबर मिली कि कुछ अपराधी स्कूल में इकट्ठा होकर गेट, ग्रिल काट रहे हैं. इसकी सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया. सत्यापन के लिए पुलिस वहां पहुंची पुलिस ने सूचना सही था. उन सभी चोरों को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों ने अन्य मामले में भी संलिप्तता स्वीकार किया है. डीएसपी के मुताबिक गरगा नदी सौंदर्यीकरण के दौरान लगाए गए स्टील का ग्रिल एवं एंगल को भी इन्ही अपराधियों ने काटा था. पुलिस ने इन चोरों की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य मामलों से रहस्य का पर्दा उठा लेने का दावा किया है. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-5618-fake-ration-cards-canceled/18268/">बोकारो
: 5618 फर्जी राशनकार्ड को किया गया रद्द
बोकारो: सेक्टर 2 के विद्यालय में चोरी करते पकड़ गये चोर, सामान और रुपये बरामद

Leave a Comment