Search

बोकारो : चोरों ने सीसीएल गोविंदपुर परियोजना में ओवरहेड तार काटा, 3 घंटे उत्पादन ठप

केबल चोरी करने की थी योजना, सुरक्षा बलों की तत्परता से सफल नहीं हुए

Bokaro Thaermal : सीसीएल कथारा क्षेत्र की गोविंदपुर परियोजना में 20 जुलाई की देर रात चोरों ने बिजली का ओवरहेड तार काट लिया. इसके चलते परियोजना में करीब 3 घंटा कोयले का उत्पादन ठप रहा. घटना रात करीब 11.30 बजे बजे की है. चोरों ने मैगजीन हाउस के पास ओवरहेड तार के ऊपर चेन फेंका, जिससे तार टूट गया और लाइन ट्रिप कर गई. उनकी योजना केबल चोरी करने की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए. बिजली कटते ही कंपनी के सुरक्षा गार्ड सर्तक हो गए और इसकी सूचना प्रबंधन को भी दी. रात करीब लगभग तीन बजे ओवरहेड तार जोड़कर बिजली बहाल की गई. इसके बाद खदान से कोयला का उत्पादन शुरू हुआ. शुक्रवार की सुबह बोकारो थर्मल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

अंधेरा कर केबल काटकर ले जाने की फिराक में थे

चोरों की मंशा बिजली गुल कर अंधेरे में केबल काटकर ले जाने की थी. लेकिन सुरक्षा गार्ड़ों की सतर्कता से सफल नहीं हो पाए. इससे पहले भी कई बार चोर सब-स्टेशन सहित अन्य जगह से भारी मात्रा में केबल काट ले गए थे. खान प्रबंधक अंजनी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चोरों के बिजली बाधित करने से खदान में घंटों कोयला उत्पादन बंद रहा. ज्ञात हो कि इन दिनों बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में लोहा चोर सक्रिय हो गए हैं. डीवीसी के ऐश बुस्टिंग प्लांट की चहारदीवारी तोड़कर चोर चार पहिया वाहन से ढो ले जा रहे हैं. कथारा से बोकारो थर्मल पुलिस ने कुछ दिन पहले भारी मात्रा में चोरी का लोहा जब्त भी किया था. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-4-riders-injured-in-two-bike-collision-one-referred/">गिरिडीह

: दो बाइक की टक्कर में 4 सवार घायल, एक रेफर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp