Search

बोकारो: आलमारी तोड़कर चोरों ने उड़ाए दो लाख कैश, केस दर्ज

Bokaro: जिले के चास थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात सामने आई है. ये चोरी एस.एस.कॉलेज के बगल स्थित अरमान इंजीनियरिंग एवं बॉडी मेकर गैराज में हुई है. जिसके आलमीरा में रखे हुए 2 लाख 4 हजार रुपए चोरों ने उड़ा लिया. इस वारदात को आलमारी का ताला तोड़कर अंजाम दिया गया है. गैराज के मालिक ने इस संबंध में स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-third-eye-will-monitor-ballydih-area-cctv-installed-at-34-places/26712/">बोकारो:

बालीडीह इलाके की निगरानी करेगी तीसरी आंख, 34 जगहों पर लगे सीसीटीवी देखें विडीयो-

चोरी की वारदात का घटनाक्रम

बता दें की गैराज के मालिक अमीर जाफरी आलमारी में पैसे रखकर किसी काम से खड़गपुर चले गये थे. जब वह दो दिन बाद आये तो देखा कि, उनके गैराज में काम करने वाले सभी मजदूर गैराज में नहीं है. और आलमीरा का ताला भी खुला हुआ है. इसके बाद उसने गैराज में रखे आलमीरा को देखा तो उसमें रुपये नहीं थे. फिलहाल गैराज के मालिक ने चास थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि गैराज में काम कर रहे सभी मजदूर अभी भी फरार हैं. लेकिन पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है. बता दें कि ये सभी मजदूर बोकारो जिले के विभिन्न जगहों के रहनेवाले हैं. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-retired-employees-of-bsl-protested-against-cell-chairmans-coup/26516/">बोकारो:

सेल चेयरमैन के दोरे का BSL के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने किया विरोध

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp