Search

बोकारो: दुकान तोड़कर चोरों ने की लाखों रुपये की बैट्री की चोरी, तलाश जारी

Bokaro: आए दिन शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इधर चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा मेन रोड स्थित रानी सती बैटरी दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर दुकान में रखे लाखों रुपये की बैटरी ले उड़े. पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का केबल काट दिया. फिर दुकान के शटर काटे और दुकान में प्रवेश और सामान ले भागे. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/every-day-four-people-are-becoming-victims-of-cybercrime-in-jharkhand-know-how-the-graph-has-increased-in-the-last-five-years/13984/">झारखंड

में हर दिन चार लोग हो रहे साइबर क्राइम के शिकार, जाने पिछले पांच सालों में कैसे बढ़ा ग्राफ

सुबह मिली घटना की जानकारी

दुकानदार के मुताबिक वे बीती शाम दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए. जब आज सुबह दुकान पहुंचे तो शटर में ताला नहीं था. इसके बाद घटना की सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक जब आये तो दोनों दुकान में प्रवेश किया. अंदर सामान बिखरा था. यह सीन देखकर दोनों की होश उड़ गये. घटना की सूचना दुकानदार ने चास पुलिस को भी दी. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमिताभ राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई हैं. उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही मामले की उद्भेदन कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-released-book-prevention-exercise-on-cybercrime/5979/">झारखंड

पुलिस ने जारी की पुस्तक, साइबर क्राइम पर रोकथाम की कवायद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp