में हर दिन चार लोग हो रहे साइबर क्राइम के शिकार, जाने पिछले पांच सालों में कैसे बढ़ा ग्राफ
सुबह मिली घटना की जानकारी
दुकानदार के मुताबिक वे बीती शाम दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए. जब आज सुबह दुकान पहुंचे तो शटर में ताला नहीं था. इसके बाद घटना की सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक जब आये तो दोनों दुकान में प्रवेश किया. अंदर सामान बिखरा था. यह सीन देखकर दोनों की होश उड़ गये. घटना की सूचना दुकानदार ने चास पुलिस को भी दी. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमिताभ राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई हैं. उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही मामले की उद्भेदन कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-released-book-prevention-exercise-on-cybercrime/5979/">झारखंडपुलिस ने जारी की पुस्तक, साइबर क्राइम पर रोकथाम की कवायद

Leave a Comment