Bokaro : चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. कई बार चोरी की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज करवायी जाती है लेकिन पुलिस की पकड़ में शातिर चोर नहीं आ पाते हैं. बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. बोकारो के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर चार ई आवास संख्या 2225 में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. गृहस्वामिनी जयसीता कुमारी के शिकायत पर सेक्टर चार पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किया है. दर्ज प्राथमिकी के पीड़िता के घर से दस ग्राम वजन का सोने का चेन, तीन ग्राम वजन का सोने का लॉकेट, चांदी का दो पायल और तीन मोबाइल चोरों ने चोरी कर ली.