alt="" width="300" height="169" /> जब हमलोग वापस घर आये तो घर का ताला टूटा पड़ा था और सारे सामान बिखरे पड़े थे. घर के रखे सारे अलमीरा के लॉक को तोड़कर चोरों ने लगभग तीन से चार लाख के गहनों पर हाथ साफ किया और कुछ नगदी भी ले भागे. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है मौके पर चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नगेंद्र कुमार यादव ने कहा जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें–बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandi-demanded-the-governor-to-dismiss-the-government/">बाबूलाल
मरांडी ने राज्यपाल से की सरकार को बर्खास्त करने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment