Search

बोकारो : बंद आवासों को चोरों ने बनाया निशाना, 4 लाख के जेवरात ले उड़े चोर

Bokaro : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तालगोरिया मोड़ के समीप एचएससीएल कोऑपरेटिव कॉलोनी में बंद घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. घर के ऑनर ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने पैतृक निवास गिरिडीह पूजा देखने गए थे, इस दौरान घर 4 दिनों तक बंद था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/CHORI-2-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" /> जब हमलोग वापस घर आये तो घर का ताला टूटा पड़ा था और सारे सामान बिखरे पड़े थे. घर के रखे सारे अलमीरा के लॉक को तोड़कर चोरों ने लगभग तीन से चार लाख के गहनों पर हाथ साफ किया और कुछ नगदी भी ले भागे. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है मौके पर चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नगेंद्र कुमार यादव ने कहा जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें–बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandi-demanded-the-governor-to-dismiss-the-government/">बाबूलाल

मरांडी ने राज्यपाल से की सरकार को बर्खास्त करने की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp