Bokaro : बोकारो में चोरों ने डिवाइडर में लगी रेलिंग को उखाड़ दिया. चोर इसे लेकर जाते उससे पहले ही बीएसएल सिक्योरिटी गार्डों ने इसे देख लिया. गार्डों ने शोर-गुल मचाया, जिसके बाद चोर रेलिंग को वहीं छोड़ भाग निकले. बीती देर रात चोरों ने सेक्टर-4 व सिटी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके पर स्थित एडीएम बिल्डिंग के पास डिवाइडर में लगी लाखों रुपये की रेलिंग को उखाड़ दिया. चोरों के भागने के बाद बीएसएल के सुरक्षा गार्डों ने उखाड़े गए रेलिंग को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस गंभीर मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cheated-in-the-name-of-electricity-bill-payment-cid-arrested-2-cyber-criminals/">रांची:
बिजली बिल भुगतान के नाम पर ठगी, 2 साइबर अपराधियों को CID ने किया गिरफ्तार बता दें कि शहर के लगभग सभी सड़कों पर बीएसएल ने लोहे के रेलिंग लगवाई है. अब इन रेलिंगों पर चोरों की नजर है. चोरों ने पिछले 3 माह के अंदर ना केवल लोहे की रेलिंग को चुराया, बल्कि कई जगहों पर बीएसएनएल के द्वारा लगाए गए केबल तार को भी नहीं काटकर ले गए. इन दिनों बोकारो में लोहा चोरी की घटना काफी बढ़ गई है. इसे भी पढ़ें : गंदगी">https://lagatar.in/who-will-put-the-pile-of-dirt-across-the-fleet-must-read-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">गंदगी
का अंबार कौन लगाएगा बेड़ा पार,…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में… [wpse_comments_template]

बोकारो : चोरों ने डिवाइडर में लगी रेलिंग को उखाड़ा, सुरक्षा गार्ड की मुस्तैदी से बचा
