Bokaro : कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सेक्टर-1 स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि कोरोना गाइडलाइन के तहत शहर में नो मास्क नो इंट्री की घोषणा की गई है. मास्क नहीं पहनने वालों को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा. रेस्टोरेंट एवं होटलों में बिना मास्क पहने लोगों को इंट्री नहीं मिलेगी. रेस्टोरेंट्स व होटल संचालकों को मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने तथा सोशल डिस्टेंस पालन करने का निर्देश दिया गया है. रेस्टोरेंट एवं होटलों में बिना मास्क पहने लोगों के प्रवेश पर रोक उन्होंने कहा कि सार्वजनिक इलाके में गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर पुलिस सख्ती बरतेगी. कोरोना को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है. लोगों को भी सावधानी बरतनी चाहिए. प्रेस वार्ता में एसडीओ के अलावा सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=213223&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो जिले में कोरोना के हैं 102 संक्रमित मरीज [wpse_comments_template]
बोकारो : मास्क नहीं पहनने वालों की खैर नहीं

Leave a Comment