Bokaro : एसआईटी की टीम ने चास स्थित न्यू आदर्श कालोनी के समीप छपरा खटाल में छापेमारी कर दो असलहों के साथ तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी डीएसपी चास पीके सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बिटू कुमार के पास से 32 बोर की लोडेड देसी पिस्तौल,जबकि रोहित मोदी के पास से एक देसी कट्टा तथा अमित बाउरी के पॉकेट से 315 बोर की गोली बरामद की गयी है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-rjd-leader-murdered-in-tejashwi-yadavs-area-after-mlc-election-result/">बिहार
: MLC चुनाव रिजल्ट के बाद तेजस्वी यादव के क्षेत्र में राजद नेता की हत्या यह बरामदगी पुलिस दल पर हमले के आरोपी देवानन्द राय की निशानदेही पर हुई है. बताया गया कि पुलिस पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. [wpse_comments_template]
बोकारो : हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार

Leave a Comment