Search

बोकारो : वन विभाग के नर्सरी में तीन लाख पौधे तैयार, पिंड्राजोरा व कांड्रा में नया वन बनाने की योजना

Bokaro :   बोकारो जिले के पिंड्राजोरा व काड्रा में में वन विभाग का नया वन तैयार करने की योजना है. इसका काम शीघ्र ही शुरू किया जायेगा. इसके लिए वन विभाग के नर्सरी में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले तीन लाख पौधे तैयार हैं. इन पौधों को उन जगहों में लगाया जायेगा, जहां सबसे अधिक वृक्षों की कटाई की गयी है. (पढ़े,">https://lagatar.in/picture-which-deepak-prakash-had-filed-an-fir-as-a-morph-it-turned-out-to-be-original/">पढ़े,

दीपक प्रकाश ने जिस तस्वीर को मॉर्फ बताकर दर्ज कराया था FIR, वह तो निकली ओरिजनल )

दस से अधिक नया वन तैयार करने का लक्ष्य

इस बाबत में वन क्षेत्र पदाधिकारी अलख निरंजन तिवारी ने बताया कि उनका दस से अधिक नया वन तैयार करने का लक्ष्य है. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले के चास प्रखंड के पिंड्राजोरा व कांड्रा की जमीन को चयनित किया गया है. बरसात शुरू होते ही इन जगहों में औषधीय पौधों के अलावा फलदार वृक्ष और अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाये जायेंगे. इसे भी पढ़े : पुनीत">https://lagatar.in/after-taking-land-from-puneet-mutation-happened-in-the-name-of-vishnu-aggarwal-on-the-objection-the-co-said-do-not-call-if-you-feel-wrong-then-go-ahead/">पुनीत

से जमीन लेने के बाद विष्णु अग्रवाल के नाम हुआ म्यूटेशन, आपत्ति पर CO बोले, फोन ना करें, गलत लग रहा तो आगे बढ़िए

नयी पद्धति से होगा वृक्षा रोपण का काम

अलख निरंजन तिवारी ने बताया कि इस बार वृक्षा रोपण का काम नयी पद्धति से होगा. जिसमें कुछ ही वर्ष में लगे पौधे पेड़ बनेंगे. पौधों के देखभाल के लिए विभाग एजेंसी भी बहाल करने की योजना है. ताकि लगाये गये पौधों का समुचित देखभाल किया जा सके.  इतना ही नहीं पर्यावरण संरक्षण को लेकर क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों को वन विभाग अभियान से जोडा जायेगा. इसमें सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. पौधारोपण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही सभी को पौधे लगाने और पौधों के संरक्षण पर जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. इसे भी पढ़े : 10">https://lagatar.in/in-10-days-bhool-bhulaiya-2-entered-the-club-for-100-crores-business-of-146-85-crores-in-the-world-wide/">10

दिन में ‘भूल भुलैया 2’ 100 करोड़ में क्लब में हुई शामिल, वर्ल्ड वाइड में 146.85 करोड़ का किया बिजनेस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp