Search

बोकारो : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

Bokaro : चास थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पटेल नगर के रोशन कुमार, रवि कुमार सुशील पाठक शामिल हैं. पहली घटना शुक्रवार की रात एक बजे की है. पटेल नगर निवासी दो दोस्त रवि कुमार रोशन कुमार बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी किसी वाहन ने चपेट में ले लिया और उनकी मौत हो गई. चास थाना की पेट्रोलिंग टीम ने दोनों के शव को रोड पर पड़े देखा. जांच-पड़ताल के बाद दोनों वों को केएम मेमोरियल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी.

दूसरी घटना शुक्रवार सुबह की है. चास नगरपालिका के अवकाश प्राप्त लेखापाल सुशील पाठक हाइवे पर मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. तभी अमृत पार्क के समीप एक ट्रक ने धक्का मार दिया. सुशील पाठक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें महाकुंभ">https://lagatar.in/bus-returning-from-mahakumbh-to-bokaro-crashes-in-hazaribagh-more-than-24-people-injured/">महाकुंभ

से बोकारो लौट रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, 24 से अधिक लोग घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp