Search

बोकारो : एजेंसी की लूटी बाइक के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार, कर्मी को बेरहमी से बदमाशों ने पीटा

Bokaro : होंडा डीलरशिप कर्मी से दिनदहाड़े लूटी गई नई बाइक के साथ तीन लुटेरों को घटना के चंद घण्टों के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. बोकारो जिले के बालीडीह पुलिस ने मंगलवार को मामले में त्वरित कारवाई करते हुए लूट की घटना में गिरफ्तार मनोज कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह और नितेश कुमार सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर चास जेल भेज दिया. लूट के शिकार ऑटो एजेंसी कर्मी गोमिया निवासी राजकुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. बालीडीह थाने में मंगलवार को इंस्पेक्टर रामप्रवेश ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचक अपने नौ सहयोगियों के साथ चास के प्रेमसंस होंडा मोटरसाइकिल की एजेंसी से दस नई मोटरसाइकिल लेकर बेरमो गोमिया स्थित स्वांग शोरूम जा रहा था. इस क्रम में दोपहर एक बजे सभी बालीडीह डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के पीछे कच्ची सड़क से आगे बढ़ रहे थे. सूचक के नौ सहयोगियों ने नौ मोटरसाइकिल लेकर आगे बढ़ गए. परंतु सूचक दसवें मोटरसाइकिल के साथ लुटेरों के चंगुल में फंस गया. तीनों लुटेरों ने घेरकर पहले तो बेरहमी से मारपीट किया, फिर अधमरा कर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-world-tribal-day-students-gave-the-message-of-protecting-nature/">धनबाद

: विश्व आदिवासी दिवस पर विद्यार्थियों ने दिया प्रकृति की रक्षा का संदेश

खदेड़ कर सभी अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

 घटना की सूचना स्थानीय पुलिस बालीडीह को दी गई. सूचना पर घेराबंदी कर चारों ओर से सर्च शुरू किया गया. खुद को पुलिस टीम से घिरते देख लुटेरे सभी बाइक एक खटाल में छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने उस बाइक को कब्जे में लेने के बाद लुटेरों को खदेड़ना शुरू किया. तीनों लुटेरों को बालीडीह इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. बालीडीह पुलिस लुटेरों को जेल भेजने के बाद उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-20-units-of-blood-collection-in-blood-donation-camp/">गिरिडीह

: रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp