Search

बोकारो : स्क्रैप गोदाम से चोरी का तीन टन लोहा बरामद, गोदाम सील

Bokaro : बूंदीबाग में अवैध रूप से चल रहे लोहे के स्क्रैप गोदाम पर सोमवार 2 जनवरी को सिटी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी का लोहा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस व्यवसायी का अभी इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है. सिटी थाना के दरोगा रोहित कुमार ने बताया कि मौके से चोरी का तीन टन लोहा बरामद किया गया हैं. गोदाम में अवैध रूप से भंडारण कर चोरी के लोहे को रखा गया था. बरामद चोरी के लोहे में कुछ सेल और रेल से चुराए हुए लोहे का भंडारण किया गया था. हालांकि गोदाम को भी पुलिस ने सील कर दिया है. रोहित कुमार के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने का काम कर रही है. रोहित कुमार ने बताया कि बरामद चोरी के लोहे को जब्त कर थाना लाया गया है. साथ ही व्यवसायी का नाम और पता खंगाला जा रहा है. यह">https://lagatar.in/bokaro-rupesh-and-shreyasi-will-show-their-talent-among-five-hundred-scientists-from-india-and-abroad/">यह

भी पढ़े : बोकारो : देश विदेश के पांच सौ वैज्ञानिकों के बीच रूपेश और श्रेयसी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp