Bokaro: वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड को टाइम्स ग्रुप ने ` एक्सीलेंस इन कोविद केयर ` अवार्ड से सम्मानित किया. कोरोना की वजह से कार्यक्रम का आयोजन 4 वर्षो बाद रांची में किया गया. कार्यक्रम में वैसे इंडस्ट्रीज. डॉक्टर्स और हॉस्पिटल्स को सम्मानित किया गया जिनका कोविड महामारी के समय महत्वपूर्ण योगदान रहा था. वे
वेदांता ने करवाया 4 लाख टीकाकरण
वेदांता कोविड केयर हॉस्पिटल अभीतक 4 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवा चुका है. इसके अलावा ईएसएल के द्वारा सेनेटाइजर, मास्क और 500 से अधिक ऑक्सीजन सिलिंडर भी मरीजों के लिए उपलब्ध करवाया. इससे झारखण्ड के लोगों की महामारी के समय सहायता मिली.. ईएसएल की टीम बोकारो के 27 गांवों में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाती है. इसे भी पढ़ें-
पीएम">https://lagatar.in/paltu-ram-nitish-wants-to-become-pm-giriraj-singh/">पीएम
बनना चाहते हैं पलटू राम नीतीश कुमार : गिरिराज सिंह 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/yyyyy-3.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
मौके पर ये रहे मौजूद
वेदांता कोविड केयर अस्पताल को `टाइम्स आइकॉन ऑफ हेल्थ` 2022 में "कोविड केयर में उत्कृष्टता" अवार्ड से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड को आशीष रंजन, (हेड, सीएसआर, ईआर एंड पीआर), संजय सिन्हा, (हेड, एस्टेट मैनेजमेंट एंड पीआर), डॉ रिंकू जैस्वाल (चीफ मेडिकल अफसर) और सरबजीत कौर (मैनेजर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड पीआर) ने प्राप्त किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment