पुलिस ने जगदंबा ज्वेलर्स में हुई चोरी का किया खुलासा
Bokaro : बोकारो के सेक्टर वन राम मंदिर के पास स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में हुई चोरी मामले का पुलिस खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने सिटी थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. ज्वेलर्स दुकान में पिछले एक मार्च की रात सेंधमारी कर लाखों रुपए के आभूषणों की चोरी कर ली गई थी. डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना व तकनिकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने सेक्टर वन सी विकास नगर निवासी रामानन्द सिंह के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने में वह अपने पिता के करीब 9 लाख रुपए हार गया था. इसकी भरपाई के लिए ही उसने जेवर दुकान में चोरी की थी.
पिता की फल दुकान के बगल में छुपाए थे गहने
आरोपी सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन गेमिंग में 9 लाख रुपए हारने की जानकारी घर वालों को नहीं थी. हारे हुए रुपयों की भरपाई के लिए उसने पिता की फल दुकान के समीप स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में चोरी की योजना बनाई. इसके बाद अकेले ही ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर जेवरात की चोरी की. चुराए गहनों को उसने अपनी दुकान के बगल में स्थित पुरानी फल दुकान में छुपाकर रख दिया. ताकि सही समय पाकर जेवरात बेच सके. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराए गए सभी जेवरात को बरामद कर लिया है. छापेमारी टीम में सेक्टर चार थाना प्रभारी संजय कुमार, बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, सेक्टर 6 थाना प्रभारी प्रभात कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय पार्टी बनने की दिशा में झामुमो, 14-15 अप्रैल को होगा महाधिवेशन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3