Bokaro : ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की एकतरफा नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मोर्चा की सभा शुक्रवार को बोकारो स्थित बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल कैंटीन के रेस्ट रूम में शुक्रवार को हुई. सभा की अध्यक्षता एटक के वरिष्ठ नेता व आरजीबीएस के कर्मचारी सत्येन्द्र कुमार ने की. एनजेसीएस घटक के नेताओं ने कहा कि 39 महीने का एरियर मजदूरों के खून पसीने की कमाई है. प्रबंधन सरकार के इशारे पर ग्रेच्यूटी पर सीलिंग लगवाकर अपना पिंड छुड़ाना चाहता है. सेल कर्मचारियों का वेतन समझौता आधा- अधूरा करके पिछले तीन साल से लटका कर रखा गया है. प्रबंधन भेदभाव पूर्ण बोनस फार्मूला तय कर बिना एनजेसीएस की सहमति के ही इसे लागू करने की फिराक में है. इतना ही नहीं प्रबंधन एक समान काम लेने के बावजूद एडब्लूए की राशि ठेका मजदूरों के बेसिक पे में शामिल करने को तैयार नहीं है. उनके जॉब की सेक्योरिटी की भी कोई गारंटी नहीं है. बीजीएच में मेडिकल चेकअप के बहाने ठेका मजदूरों की छंटनी की जा रही है.
मोर्चा नेताओं ने मजदूरों से 28 अक्टूबर को होने वाली सेलव्यापी हड़ताल को बीएसल के कोक ओवेन से लेकर एसएमएस, सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल, सीआएम सहित सभी विभागों में सफल बनाने की अपील की. हड़ताल के समर्थन में 26 अक्टूबर को ईडी बिल्डिंग के सामने विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. सभा को इंटक महामंत्री बीएन चौबे, सीटू महामंत्री बीडी प्रसाद, एटक महामंत्री रामाश्रय प्रसाद, एचएमएस महामंत्री राजेंद्र सिंह, बीएमएस महामंत्री विनोद कुमार ने संबोधित किया. मौके पर ब्रजेश कुमार, आरके गोरांई, अमर कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा से 3, महगामा व पोड़ैयाहाट से 1-1 नामांकन
Leave a Reply