बोकारो के प्रधान डाकघर में खुलेगा निर्यात केंद्र
Bokaro : पोस्टल डिपार्टमेंट जल्द ही प्रधान डाकघर बोकारो में निर्यात केंद्र खोलेगा. निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इस प्लेटफार्म को शुरू किया जा रहा है. इसके माध्यम से स्थानीय व्यवसायी यूएसए, इजिप्ट, फिनलैंड, इस्टोनिया, हांगकांग, अफगानिस्तान, बेल्जियम, ग्रीक, ब्राजील, आईलैंड, बांग्लादेश, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, ओस्टवाना, सऊदी, इथोपिया, बहरीन, चाइना, ऑस्ट्रेलिया, बुल्गारिया, भूटान, डेनमार्क, बेलारूस, यूके आदि देशों में अपने समान निर्यात कर सकेंगे. इसके लिए डाकघर निर्यात केंद्र पर पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट के जरिए कस्टम क्लीयरेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक अप्रूवल मिलेगा. इसके लिए कंपनी या व्यवसायी को कहीं नहीं भटकना पड़ेगा. कंपनी को किसी भी जगह से सामान पिक करने की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए कस्टमर डिक्लेरेशन फॉर्म भरने व अन्य किसी भी तरह की सहायता केंद्र पर दी जाएगी. हालांकि इसके लिए शुल्क देना अनिवार्य होगा. व्यापारी या कंपनी से संबंधित व्यक्ति को पोस्टल डिपार्टमेंट के साथ एग्रीमेंट साइन करना होगा. वे इसके साथ केवाईसी व जीएसटी की जानकारी देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए फर्म के पास एक्सपोर्ट लाइसेंस होना अनिवार्य है. यह">https://lagatar.in/bermo-gang-stealing-money-from-car-and-bike-trunk-active-in-bermo-koyachal/">यहभी पढ़ें : बेरमो : बेरमो कोयलाचंल में कार और बाइक की डिक्की से रुपये चुराने वाला गिरोह सक्रिय [wpse_comments_template]
Leave a Comment