Bokaro : राज्य सरकार द्वारा दिये गये टारगेट को पूरा करने में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट रहे है. क्यों कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया है. ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज ने बताया कि सरकार ने वार्षिक लक्ष्य 1 करोड़ 21 लाख रुपए निर्धारित किया है. जबकि अब तक सिर्फ 1 करोड़ 5 लाख रुपए की वसूली ही हो पायी है.
इसे भी पढ़ें – 6th JPSC : HC ने ख़ारिज की राहुल कुमार की याचिका, जानिए क्या था पूरा मामला
ऑनलाइन फाइन लेने में हो रही परेशानी
डीएसपी ने बताया कि जब से ऑनलाइन फाइन देने की सुविधा शुरू हुई है. टारगेट पूरा करने में कठिनाई आ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि वाहन मालिक समय से ऑनलाइन जुर्माना नहीं दे रहे है.बता दें कि ट्रैफिक पुलिस जिन वाहन मालिकों द्वारा ऑन द स्पॉट जुर्माना नहीं दिया जाता हैं या फिर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए भागने की कोशिश की जाती हैं उनका ऑनलाइन चलान काटा जाता है. जो समय पर भुगतान नहीं करते हैं. कुछ लोग चलान ले भी लेते हैं लेकिन जुर्माना राशि चुकाने में आनाकानी करते हैं.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल, रोजगार, किसानों के मुद्दे पर पीएम को घेरा, मोदी की Daily To Do List जारी की
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त बल भी उपलब्ध नहीं
वहीं जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त बल भी उपलब्ध नहीं है. इसके बावजूद भी विभाग लक्ष्य हासिल करने के लिए कवायद तेज कर दिया है. लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य समय पर हासिल करना मुश्किल लगता है.
इसे भी पढ़ें – बंधु को सजा, ममता पर चार्ज फ्रेम, अंबा से भी निर्वाची पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
[wpse_comments_template]