Bokaro : बोकारो जिले के अंतर्गत आने वाले सभी चार विधानसभा क्षेत्रों बोकारो, बेरमो, गोमिया व चंदनकियारी में दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. 22 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. जिला प्रशासन ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है. चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन कोषांग का गठन कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीसी विजया जाधव की अध्यक्षता में गुरुवार को नामांकन कोषांग के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी शामिल हुए.
डीसी ने नामांकन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी. आरओ बुक में दिए गए दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया. कोषांग के कर्मियों से कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूरी तरह से अध्ययन कर लें और नामांकन प्रक्रिया में कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें. नामांकन से संबंधित कोई भी निर्णय या कार्य अपने मन से नहीं करें. आरओ हैंड बुक में अंकित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना है. मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, बोकारो विधानसभा की निर्वाची पदाधिकारी चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, गोमिया के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, चंदनकियारी के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, बेरमो के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ मुकेश मछुआ, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग पंकज दुबे आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड चुनाव में लोजपा को एक सीट देने पर बनी सहमति
[wpse_comments_template]