Search

बोकारो : शव की दुर्गंध से परेशान केन्द्रीय अस्पताल ढोरी के कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Kathara (Bokaro) : केंद्रीय अस्पताल ढोरी की मॉर्चरी में रखे शव से निकलती दुर्गंध से परेशान अस्पताल के कर्मचारियों ने शनिवार को जोरदार विरोध किया. अस्पताल के गेट के पास जुटकर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई. कर्मचारियों ने कहा कि बेरमो थाना पुलिस शुक्रवार को एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव अस्पताल की मॉर्चरी में रखकर चली गई. शव से निकती दुर्गंध पूरे अस्पताल परिसर में फैल गई है, जिससे डॉक्टर, कर्मचारी, मरीज सभी परेशान हैं. मॉर्चरी के बगल में ही पुरूष वार्ड व आईसीयू है. अस्पताल में स्थायी रूप से मॉर्चरी कक्ष नही बनाया गया है. एक कमरे में AC रखकर मॉर्चरी रूम का रूप दे दिया गया है. कर्मचारियों का कहना था कि आये दिन बेरमो व गांधीनगर थाने की पुलिस लवारिस शवों को लाकर मॉर्चरी में रख देती है, जिससे चिकित्सक व कमर्चारियों को अस्पताल में भर्ती व ओपीडी में आने वाले मरीजों के उपचार करने में समस्या उत्पन्न होती है. अस्पताल प्रबंधन को इस पर गंभीरता से पहल करनी चाहिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-4-criminals-arrested-while-distributing-looted-goods-in-jorapokhar/">धनबाद

: जोड़ापोखर में लूट के सामान का बंटवारा करते 4 अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp