कुछ हो जाये हजारीबाग के उपायुक्त स्वत: संज्ञान नहीं लेंगे ! [caption id="attachment_35241" align="aligncenter" width="600"]
alt="लूटी गई ट्रक बरामद" width="600" height="400" /> लूटी गई ट्रक बरामद[/caption]
लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
इस लूट के मामले में पुलिस बालीडीह थाना एवं टोलगेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब खंगालना शुरू की तो, पुलिस को सुराग हाथ लगा. जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. सभी लूटेरे रांची के विभिन्न क्षेत्रों के रहनेवाले हैं. डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि, लूटे गए ट्रक को लोहरदगा से बरामद कर लिया गया है. जबकि सिलेंडर को चान्हो स्थित इंडियन गैस के गोदाम में छुपाकर रखा गया है. जहां पुलिस दल को रवाना किया गया है. लूटे गए सिलेंडर भारत गैस कंपनी का हैं. डीएसपी के मुताबिक घटना 27 फरवरी की है. और मामला बालीडीह थाना में दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/dhanbad-railway-station-command-today-on-the-occasion-of-international-womens-day/35168/">अंतरराष्ट्रीयमहिला दिवस पर धनबाद रेलवे स्टेशन की कमान महिला कर्मियों के हाथ [caption id="attachment_35243" align="aligncenter" width="600"]
alt="लुटेरों के बार से बरामद सामग्री और कैश" width="600" height="400" /> लुटेरों के बार से बरामद सामग्री और कैश[/caption]

Leave a Comment