Kasmar (Bokaro) : कसमार व आसपास के क्षेत्रों में मकर संक्रांति के अवसर पर लगनेवाले टुसू मेले का दौर मंगलवार को शुरू हो गया. प्रखंड के फुटलाही स्थित खांजो नदी तट पर सलखू ओहदार की स्मृति में लगनेवाले मेले में बतौतर मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि टुसू मेला झारखंडी संस्कृति का अभिन्न अंग है. सरकार की सोच है कि इन स्थलों को धरोहर के रूप में विकसित किया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. मंईयां सम्मान योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार आम लोगों का विकास कर रही है. मेले में पश्चिम बंगाल के कोटशिला से आई कुड़माली झूमर नृत्य मंडली ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया. इसके अलावा मुंगो बगदा स्थित छोटा रजरप्पा, खांजो नदी किनारे कमलापुर में भी टुसू मेला का आयोजन हुआ. इस दौरान मेला कमेटी के करण कुमार ओहदार, राकेश सेठी, मुकेश कुमार महतो, मनोहर मुर्मू, शेरे आलम, सूरज जायसवाल, सुभाष ठाकुर, गोवर्धन महतो, उमेश कुमार,महतो, सुरेंद्र महतो, नंदन कपरदार, विजय करमाली सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-posted-a-video-this-is-kejriwals-shining-delhi-delhi-like-paris/">राहुल
गांधी ने वीडियो पोस्ट किया, ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली!
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment