Bokaro : बोकारो जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र स्थित सोनाबाद हाई स्कूल के पास दो बाइक आपस में टकरा गयी. दोनों बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी. सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दो बाइक सवार जख्मी हो गये. मृतक की पहचान सोनाबाद निवासी पिंकू महतो के रूप में हुई है.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा शव
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मौके पर पिंडराजोरा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुची और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. इस बाबत में थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा ने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जायेगा. प्रभाकर मुंडा ने कहा कि वो मामले की जांच कर रहे हैं.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...