Search

बोकारो: रानी पोखर स्थित ठाकुर बांध में नहाने गये दो बच्चों की डूबकर मौत

Boakro: आज दोपहर बाद बोकारो के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी पोखरी स्थित ठाकुर बांध में नहाने के क्रम में 2 बच्चों के डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों का वहां जमावड़ा लग गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरला थाने की पुलिस ने शव को निकालने का काम शुरू किया. मौके से पुलिस को दो साइकिल, तीन जोड़ी चप्पल और तीन सेट कपड़े मिले हैं. आशंका जताई जा रही हैं कि, ये कपड़े उन्ही तीन बच्चों की है, जिनकी डूबने से मौत हो गई है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी दो बच्चों के शव को निकाला है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-vicky-who-went-to-devghar-to-do-labor-was-accused-of-being-held-hostage-by-the-owner-the-family-pleaded-with-ssp/36399/">धनबाद:

मजदूरी करने देवघर गए विक्की को मालिक द्वारा बंधक बनाने का आरोप, परिवार ने SSP से लगाई गुहार [caption id="attachment_36430" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-2-9.jpg"

alt="रानी पोखर स्थित ठाकुर बांध में बच्चों के डूबने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की भीड़" width="600" height="400" /> रानी पोखर स्थित ठाकुर बांध में बच्चों के डूबने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की भीड़[/caption]

तालाब में डूबकर मरने वाले बच्चों की शिनाख्त

रानी पोखर स्थित ठाकुर बांध में डूबकर मरने वाले दोनों बच्चे सेक्टर 9/C स्ट्रीट 18 और 19 के हैं. जिसमें एक का नाम गोरांग दूसरे का नाम शिबू है. जिनकी  उम्र 12 और 14 वर्ष बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार दोनों की मौत पानी में डूबने से ही हुई है. लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. दूसरी तरफ तीसरा बच्चा कौन हो सकता है ? इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. और तीसरे शव की तलाश का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-worshiping-on-mahashivaratri-at-meru-camp-dedicated-parinde-to-the-panchis/36381/">हजारीबाग:

मेरु कैंप में महाशिवरात्रि पर की गई पूजा-अर्चना, पंक्षियों के लिए ‘परिंडे’ समर्पित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp