Bokaro : बोकारो के सेक्टर 4 लक्ष्मी मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धा और आस्था का भव्य संगम देखने को मिल रहा है. मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव शुक्रवार को शुरू हुआ. इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड अष्टजाम भी शुरू किया गया है. यह आयोजन श्री हनुमान मंदिर, शिव मंदिर समिति की ओर से किया गया है. इस दौरान भगवान शिव की विशेष पूजा भी की रही है. पूजन-अनुष्ठान में श्रद्धालु पूरे श्रद्धा-भाव से भाग ले रहे हैं. मंदिर परिसर में भंडारा भी चल रहा है.
मंदिर में विशेष पूजन-अनुष्ठान पंडित अमरजीत मिश्रा के निर्देशन में सात विद्वान पंडितों की टीम कर रही है. इस विशेष अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सांस्कृतिक टीमों के कलाकारों की प्रस्तुतियों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. आयोजन को सफल बनाने में संजीव सिंह, रविन्द्र सिन्हा, गोविंद जायसवाल, उमा सिंह, संजय रॉय, विनोद पांडे, सुनीता सिंह,सरोज सिंह, डॉ राकेश सुमन, डॉ पंकज,सुनील बैठा, शशि यादव, नवल सिंह, मनीष गुप्ता तथा प्रकाश मिश्रा जुट हुए हैं.
यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-united-forum-of-bank-unions-demonstrated-with-demands/">बोकारो
: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment