Search

बोकारो : दो दिवसीय धरना समाप्त, सेलव्यापी हड़ताल 5 जनवरी को

Bokaro : इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) ने 5 जनवरी को सेलव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. यह हड़ताल मजदूर विरोधी निर्णय और वेज रिवीजन की मांग पर होगी. इन मांगों को लेकर दो दिनों से जारी धरना व प्रदर्शन का समापन 4 जनवरी को हो गया. मोर्चा के महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि सेल प्रबंधन मजदूरों का शोषण कर रहा है. सेल का मेमोरेंडम मजदूरों के खिलाफ है. सेल इस वर्ष 10 हजार करोड़ रुपये मुनाफा कमाने जा रहा है, लेकिन मजदूरों के साथ जो समझौते हुए उस पर खरे नहीं उतरे. मजदूरों के लिए बनाई जा रही नीति मजदूर विरोधी है. इस वजह से सेल की नीतियों से मजदूर आहत हैं. सेल की नीतियों से मजदूर आहत   उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ठेका मजदूरों ने काम कर सेल को लाभ पहुंचाया. ठेका मजदूर सभी जगहों पर काम कर रहे हैं, लेकिन इनके लिए कोई नीति स्प्ष्ट नहीं है. 5 जनवरी को होने वाली हड़ताल ऐतिहासिक होगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=213843&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की नजर, मास्क पहनना जरूरी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp