Bokaro : केंद्र सरकार द्वारा मजदूर एवं किसान विरोधी नीति बनाने के विरोध में दस केंद्रीय यूनियनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल 28 फरवरी से शुरू होगी. यह जानकारी सीटू के संयुक्त महामंत्री बीड़ी प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि यह हड़ताल 23 व 24 फरवरी को होनी थी. लेकिन इस तिथि को परिवर्तित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय वर्चुअल मीटिंग में लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण 23 फरवरी को यूपी में मतदान, तमिलनाडु, ओड़िशा, व बंगाल में लोकल बॉडी चुनाव के कारण हड़ताल की तिथि बढ़ाई गई थी. उन्होंने बताया कि इस हड़ताल को मजदूर संगठनों तथा संयुक्त किसान मोर्चा का भी समर्थन प्राप्त है. साथ ही कई फेडरेशन का भी समर्थन रहेगा. उन्होंने कहा कि देश में बन रही जनविरोधी नीतियों का हम विरोध करते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-broke-out-in-holpek-driver-saved-his-life-by-jumping/">धनबाद
: होलपेक में लगी आग,चालक ने कूद कर बचाई जान [wpse_comments_template]
बोकारो : दस केंद्रीय यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल 28 फरवरी से

Leave a Comment