15 जुलाई से 15 सितंबर तक जिला और राज्य स्तर पर होंगे योग आधारित चैंपियनशिप
Bokaro : योग को खेल के रूप में ओलंपिक तक पहुंचाने की मुहिम के तहत डीपीएस बोकारो में झारखंड के योग प्रशिक्षक व निर्णायकों की दो दिवसीय विशेष कार्यशाला रविवार 9 जुलाई को संपन्न हुआ. योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 70 प्रतिभागी शामिल हुए. उन्हें रिसोर्स पर्सन के रूप में राज्य भर से जुटे 20 योग विशेषज्ञों व तकनीकी जानकारों ने योगासन से संबंधित सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारी दी. एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश सचिव विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि नेशनल गेम्स और देश की प्राथमिक खेलों में शुमार योग को निकट भविष्य में एशियन गेम्स और उसके बाद ओलंपिक तक पहुंचाने की कवायद चल रही है. स्कूल स्तर से लेकर जिला व प्रदेश स्तर तक आयोजित होने वाली योग की प्रतियोगिताओं के मद्देनज़र कार्यशाला का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि योग में पारंगत होना न केवल स्वस्थ जीवन का आधार है, बल्कि इसमें कैरियर की भी संभावनाएं हैं. खेलों में शामिल होने के बाद सरकार इसके राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सीधी नौकरी भी दे सकती है. उन्होंने बताया कि आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक जिला स्तर और 15 अगस्त से 15 सितंबर तक राज्य स्तर पर योगासन चैंपियनशिप होंगे. बोकारो जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और मेजबान डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ.एएस गंगवार ने इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे स्वस्थ भारत निर्माण की दिशा में मील का पत्थर बताया. रिसोर्स पर्सन के रूप में कुमकुम सिंह, लक्ष्मी साहू, शर्मिष्ठा राय, प्रज्ञा परोमिता चक्रवर्ती, चैताली मुखर्जी, शंकर राणा, प्रशांत सिंह, आर्य प्रह्लाद भगत, डॉ. सुरजीत, पवन कुमार झा तथा परीक्षा पर्यवेक्षकों में दयानंद कुमार, नेहा कपूर, प्रियंका कुशवाहा, पूजा नायक एवं तकनीकी प्रमुख चंदू कुमार शामिल रहे. यह">https://lagatar.in/bokaro-from-monday-the-federations-attack-against-the-chandankyari-co/">यहभी पढ़ें : बोकारो : चंदनक्यारी सीओ के ख़िलाफ़ सोमवार से कर्मचारी महासंघ का हल्ला बोल [wpse_comments_template]
Leave a Comment