Bokaro : बोकारो जिला भाजपा के दो पूर्व मंडल अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए. इनमें बालीडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष पीयूष आचार्य व पिंडराजोरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सतनाम सिंह शामिल हैं. दोनों ने बुधवार को बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह के आवासीय कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. विधायक श्वेता सिंह ने दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके राजनीतिक अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा. उनके सहयोग से क्षेत्र व समाज के विकास का काम किए जाएंगे. शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि विधायक की कार्यशैली से वे प्रभावित हैं और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.
यह भी पढ़ें : चाईबासा पुलिस ने 20.5 एकड़ में लगी अफीम की खेती नष्ट की