Search

बोकारो : वज्रपात की चपेट में आने से दो बच्चियां घायल, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

Bokaro : खेत में रोपनी कर रहे दो बालिकाओं के ऊपर वज्रपात गिरने से दोनों घायल हो गयीं. बोकारो जिले के चास प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मण द्वारका पंचायत के गोपालपुर गांव में यह घटना हुई. बरसात के मौसम में सभी किसान अपने खेतों में रोपनी में लगे हुए हैं. इसी दौरान धान रोपनी में अपने परिवार की मदद करने खेत में गई 15 वर्षीय सुगा कुमारी और 16 वर्षीय होलिका कुमारी वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई. तत्काल दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में बोकारो सदर अस्पताल लाया गया, मगर यहां अस्पताल की उदासीनता और लचर व्यवस्था से देखने को मिली. अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे, ग्रामीणों ने तत्काल बच्चियों के मेडिकल सेवा की जरूरत को देखते हुए वहां से निकलकर पास के ही एक निजी अस्पताल ले गये जहां इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों की मौजूदगी में वज्रपात से घायल बच्चों का इलाज तत्काल मिल जाने से दोनों की जान बचाई जा सकी. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/giridih-free-checkup-camp-at-navjeevan-nursing-home/">चाईबासा

: जिला स्कूल के पांच छात्र-छात्राओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित

मुआवजा राशि की मांग

पंचायत के मुखिया पति स्वदेश ख्वास भी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे हुए और सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत दी जाने वाली मुआवजा राशि की मांग की. उनका कहना है कि इनके माता-पिता बहुत ही गरीब है. सरकार इनको प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा राशि दिलाने में इनकी मदद करे. इस घटना ने भी एक बार फिर सदर अस्पताल के कार्यों पर सवाल उठ रहे हैं. इसे भी पढ़ें- विश्व">https://lagatar.in/world-breastfeeding-week-ranchi-civil-surgeon-flagged-off-awareness-chariot/">विश्व

स्तनपान सप्ताहः रांची सिविल सर्जन ने किया जागरूकता रथ रवाना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp