Bokaro: जिले के पिंड्राजोरा थाने की पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से गायब दो नाबालिक लड़कियों के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया है. चितामि से लापता 16 वर्षीय लड़की के मामले में पुलिस ने रोहित महतो व हीरालाल सोनार को अपहरण का आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया है. वहीं कुरमा से गायब 16 वर्षिय लड़की के मामले में पुलिस ने आकाश बावरी नामक युवक को अपहरण का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-16-april-roster-system-implemented-secretariat/50721/">Jharkhand
News – दोपहर की न्यूज डायरी |16 April | झारखंड सचिवालय में रोस्टर सिस्टम लागू | त्राहिमाम करता गुजरात | इसके अलावा राजनीति व समाज से जुड़ी 20 खबरें व ओपिनियन | साथ में LiveLagatar लगातार के कई वीडियो
अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी पुलिस
दोनों ही मामले में पुलिस मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर अपहृत लड़की समेत अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि अपहरण के दोनों मामलों में आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/corona-spreads-through-air-what-will-happen-next-no-one-can-say-want-election-or-life/50895/">Jharkhand
News – शाम की न्यूज डायरी |16 April | हवा में भी फैलता है कोरोना | गडकरी ने कहा-15 दिन में क्या होगा कोई कह नहीं सकता | देश के कौन-कौन नेता हुए संक्रमित | Opinion – चुनाव चाहिये या जिंदगी | इसके अलावा दिन भर की 18 खबरें व वीडियो