Ranchi/Bokaro : बोकारो जिले में पुलिस और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये. मारे गये नक्सलियों की पहचान एक दिन पहले गिरफ्तार हुए 15 लाख के इनामी नक्सली रणविजय महतो की पत्नी शांति और मनोज बास्की के रूप में हुई है. गौरतलब है, कि मंगलवार देर शाम झारखंड पुलिस की टीम ने बोकारो के चंद्रपुरा से रणविजय महतो को गिरफ्तार किया है. उसी के इनपुट पर नक्सलियों के खिलाफ तेजनारायनपुर थाना क्षेत्र के जरवा जंगल में अभियान चलाया गया. जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई. मौके से भारी संख्या में गोला बारूद भी बरामद किया गया है.
15 लाख के इनामी नक्सली रणविजय महतो को पुलिस ने चंद्रपुरा से किया था गिरफ्तार
रांची से गयी पुलिस की टीम ने मंगलवार शाम में बोकारो के चंद्रपुरा बीएड कॉलेज मोड़ से 15 लाख के इनामी नक्सली रणविजय महतो को पकड़ा था. खुफिया एजेंसी और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. रणविजय महतो नक्सली संगठन में जोनल कमांडर रैंक का है. रणविजय महतो वेश बदलकर चंद्रपुरा की ओर जा रहा था.
रिवाल्वर के बल पर उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया
मुंगो गांव के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग नर्रा गांव से झारखंड मेला देखकर लौट रहे थे. द्वारसिनी के समीप रांची नंबर की एक एसयूवी पहले से रुकी हुई थी. मुंगो की ओर से आ रही बाइक जेएच 11एएस 6908 पर सवार युवक को एसयूवी पर बैठे पुलिसवालों ने रुकवाया और रिवाल्वर के बल पर उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसी बीच पीछे से एक और गाड़ी आयी, जिसके आगे पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था. इसमें सवार सभी पुलिसकर्मी उतरे. कुछ देर के बाद सभी नावाडीह की ओर तेज गति से निकल गये. बताया जाता है कि रणविजय की बाइक सड़क पर ही छोड़ दी गयी थी. वहां एक स्मार्टफोन भी गिरा मिला. ग्रामीणों ने इसे पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3